×

रांची में इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम ने चखा झारखंडी स्वाद, जानें

team

रांची में इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम ने चखा झारखंडी स्वाद, जानें

भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम टी-20 टूर्नामेंट खेलने के लिए झारखंड की धरती पर पहुंची है. 25 जनवरी को इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें राजधानी रांची पहुंची. दोनों टीम रांची के रेडिसन ब्लू होटल में ठहरी है. रिपोर्ट्स की मानें तो होटल में खिलाड़ियों की मेहमान नवाज़ी पारंपरिक झारखंडी जायके से किया जा रहा है.


विदेशियों ने भी चखा मडुआ रोटी का स्वाद
होटल में खिलाड़ियों को झारखंड का लोकप्रिय पारंपरिक खाना खिलाया जा रहा है. टीम इंडिया के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को भी होटल में मडुआ का छिलका यानी मडुआ रोटी परोसा गया. बता दें कि मडुआ छिलका झारखंड में काफी लोकप्रिय नाश्ता है.दरअसल ,मडुआ स्वाद के साथ साथ अनेक गुणों से भरपूर है. इसमें जिंक, कैल्शियम, मैग्नीशियम फास्फोरस, विटामिन ए और सी प्रचूर मात्रा में मौजूद होते हैं. इसे अधिकतर ठंड के मौसम में खाया जाता है क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है.


बता दें कि, 25 जनवरी को रांची पहुंचने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी धोनी के घर डिनर के लिए गए थे. वहां कप्तान हार्दिक पांड्या ने धोनी के साथ तस्वीर खिंचवाई और अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया, फोटो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई और फैंस ने उसे खूब प्यार दिया.

You May Have Missed