झारखंड के इस शहर में अब स्मार्ट मीटर हुए प्रीपेड, जानें
राजधानी रांची में 26 जनवरी 2023 यानी गणतंत्र दिवस के दिन से बिजली के स्मार्ट मीटर की प्रीपेड सेवा शुरु कर दी गयी है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेवीबीएनएल) के व्दारा रांची में 1227 मीटर की टेस्टिंग की जा रही है. फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत रांची के उपभोक्ताओं के यहां नए बिजली कनेक्शन में स्मार्ट मीटर प्रीपेड लगाए गए है. इस प्रोजेक्ट के तहत मीटरों की लाइव टेस्टिंग 6 महिने तक चलेगी.
रांची के इन इलाकों में मीटरों को किया गया प्रीपेड
बता दें कि अभी रांची के कुछ इलोकों में ही स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड किया गया है. जिसमें, अशोक नगर सब डिविजन में 182, आरएमसीएच में 166, कांके में 86, हरमू में 98, डोरंडा में 133, अपर बाजार सब डिवीजन में 104, लालपुर में 56, एचईसी में 40, मेन रोड में 111, रातू रोड में 71, टाटीसिलवे में 36, तुपुदाना में 39 और कोकर में 105 स्मार्ट मीटर प्रीपेड में तब्दील हो चुके हैं.
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि- “जिन स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड किया जा रहा है वे सभी अगले 6 महीने तक लाइव टेस्टिंग मोड पर काम करेंगे. वहीं, स्मार्ट मीटर जैसे ही प्रीपेड मोड में तब्दील होगा, वैसे ही उपभोक्ताओं के मोबाइल में वेलकम का एक मैसेज आएगा. जिसमें उपभोक्ताओं का यूनिक अकांउट नंबर रहेगा.”
बताते चलें कि इन स्मार्ट मीटरों को रिचार्ज करना काफी आसान है. जेबीवीएनएल के अनुसार उपभोक्ता अपने फोन पे, गूगल पे, पेटीएम से भी स्मार्ट मीटर रिचार्ज कर सकते हैं. या जेबीवीएनएल के एटीपी मशीन के जरिए रिचार्ज करा सकते हैं.