×

झारखंड के इस जिले को जल्द ही मिलने वाली है मेडिकल कॉलेज की सौगात, जानें

jm

झारखंड के इस जिले को जल्द ही मिलने वाली है मेडिकल कॉलेज की सौगात, जानें

झारखंड के बोकारो जिले को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली है. इस बात की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की है.दरअसल, मंत्री जगरनाथ महतो ने 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बोकारो के सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में झंडोत्तोलन किया और अपने संबोधन में इस बात का जिक्र किया.

मंत्री ने जिलावासियों को दिया आश्वासन
मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो के लोगों को आश्वस्त किया कि बोकारो जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जल्द ही बात करने की बात भी कही. उन्होंने बोकारो को शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने की बात कहीं.

गणतंत्र दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में विभिन्न प्लाटूनों के परेड का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को शिल्ड देकर पुरस्कृत भी किया. जगरनाथ महतो ने कहा कि-” पूरे राज्य में बोकारो जिला ने बेहतर कार्य किया है. इसके लिए जिला प्रशासन सराहना का पात्र है.”

You May Have Missed