train cancelled

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चल रहे विकास और मेंटेनेंस कार्यों के कारण 1 से 7 दिसंबर के बीच कई ट्रेनों के परिचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। इस अवधि में छह ट्रेनें रद्द, जबकि छह ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन के साथ चलाया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले वे अपनी ट्रेन का स्टेटस अवश्य जांच लें।

क्या है बदलाव और कब लागू होगा? 

रेलवे के अनुसार 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक ट्रेनों में बदलाव लागू रहेंगे। इस दौरान कई पैसेंजर और मेमू ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित स्टेशन तक नहीं जाएंगी।

रद्द रहने वाली ट्रेनें:

  • 02 और 07 दिसंबर: ट्रेन संख्या 68046/68045 आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू

  • 07 दिसंबर: ट्रेन संख्या 68053/68054 आद्रा–बाराभूम–आद्रा मेमू

  • 07 दिसंबर: ट्रेन संख्या 63594/63593 आसनसोल–पुरूलिया–आसनसोल मेमू

किन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन होगा? 

  • झाड़ग्राम–धनबाद एक्सप्रेस (18019/18020):
    01 और 05 दिसंबर को यह ट्रेन सिर्फ बोकारो स्टील सिटी तक जाएगी।

  • बर्धमान–हटिया मेमू (13503/13504):
    1 से 6 दिसंबर तक इसका संचालन गोमो स्टेशन तक सीमित रहेगा।

  • टाटानगर–आसनसोल मेमू/बराभूम मेमू (68056/68060):
    2 दिसंबर को यह ट्रेन आद्रा स्टेशन तक ही चलाई जाएगी।

टाटा–हटिया एक्सप्रेस डायवर्ट, झारखंड–बिहार–बंगाल के यात्रियों को होगी दिक्कत

रेलवे ने 3 दिसंबर को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन चांडिल, गुंडा बिहार और मुरी होकर हटिया पहुंचेगी।

इन बदलावों का प्रभाव झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के हजारों यात्रियों पर पड़ेगा। रोजमर्रा की यात्रा करने वालों के साथ-साथ लंबी दूरी के यात्रियों को भी रूट बदलाव और रद्दीकरण के कारण असुविधा हो सकती है।

रेलवे ने स्पष्ट कहा है कि यात्रा से पहले सभी यात्री NTES या IRCTC पर अपनी ट्रेन की अपडेटेड स्थिति जरूर जांचें, ताकि परेशानी से बचा जा सके।