Bihar Election 2025 Date: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। चुनाव दो चरणों में होगा। बिहार में कुल 7.2 करोड़ मतदाता हैं। इनमें से 14 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।
पहले चरण में 101, दूसरे में 142 सीटों पर होगी वोटिंग
चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण के तहत 6 नवंबर को वोटिंग होगी, जिसमें बिहार की 101 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को 142 सीटों पर मतदान होगा। बिहार की सभा 243 सीटों पर मतगणना 14 नवंबर को होंगी। 243 में से 40 सीटें आरक्षित की गई हैं, इनमें से 2 सीटें अनुसूचित जनजाति और 38 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
पहले चरण के मतदान के लिए 10 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर होगी और 18 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी। वहीं पहले चरण के लिए उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। वहीं दूसरे चरण के लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस चरण के लिए 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे और 21 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी। दूसरे चरण के तहत नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर है।
इस बार पोलिंग स्टेशन पर मोबाइल ले जा सकेंगे मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि इन चुनावों में चुनाव आयोग कई नई पहल करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसबार किसी भी पोलिंग स्टेशन पर 1200 से ज्यादा वोटर्स नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि इसबार मतदाता अपने मोबाइल फोन भी पोलिंग स्टेशन तक ले जा सकेंगे। वो अपने मोबाइल को वोटिंग बूथ पर जमा करा सकेंगे और मतदान के बाद वापस ले जा सकेंगे।
फिलहाल बिहार में बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार है और आगामी चुनावों में मुख्य मुकाबला भी आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन बनाम एनडीए के बीच ही होना है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सूबे के प्रमुख राजनीतिक दल भी जल्द गठबंधन के भीतर के सीट बंटवारे को सुलझाकर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेंगे।

