×

ऑनलाइन लूडो खेलते हुआ प्यार , फिर मंदिर में रचाई शादी

ऑनलाइन लूडो खेलते हुआ प्यार , फिर मंदिर में रचाई शादी

लॉकडाउन के समय से ऑनलाइन गेम्स का क्रेज लोगों में कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. खासकर लूडो का खेल सभी के बीच काफी लोकप्रिय हुआ. ऑनलाइन लूडो भी ऑफलाइन लूडो के जैसा ही खेला जाता है लेकिन ऑनलाइन आप किसी दूसरे शहर,राज्य के लोगों से बात कर सकते हैं और उनके साथ खेल भी सकते हैं. इसी तरह ऑनलाइन लूडो खेलते खेलते बिहार के एक शख्स को यूपी की एक युवती से प्यार हो गया.बात यहां तक पहुंच गई कि दोनों ने शादी भी कर ली.

क्या है पूरा मामला

ऑनलाइन लूडो के जरिए गया के टिकारी बाजार निवासी पंकज चौधरी और यूपी के कुशीनगर की रहने वाली नेहा एक दूसरे के में आए.ये दोनों एकसाथ ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेजकर लूडो गेम खेलते थे। तभी इन दोनों के बीच बातचीत भी होने लगी। धीरे-धीरे इन्हें एक दूसरे से प्यार भी हो गया. दोनों एक साथ टिकारी स्थित लड़के के घर पर गए. लड़की ने खुद ही लड़के के माता-पिता से बात की और कहा कि हम दोनों शादी करना चाहते हैं। लड़की की बात सुनकर लड़के के परिजन भौचक्के रह गए।घरवालों को काफी मनाने के बाद प्रेमी युगल ने मंदिर में शादी रचा ली.

रिपोर्ट्स के मुताबिक  युवती के घर वालों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद यूपी पुलिस ने युवती की तलाश की जानकारी मिलने पर यूपी पुलिस भी टिकारी पहुंची। वहां पहुंचने पर पुलिस को  मालूम हुआ कि दोनों बालिग है। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। तब यूपी पुलिस वहां से निकलकर चली गई।

You May Have Missed