×

40 महिलाओं का एक ही पति, नाम है ‘रूपचंद’, जानें आखिर क्या है इसके पीछे का राज…

40 महिलाओं का एक ही पति, नाम है ‘रूपचंद’, जानें आखिर क्या है इसके पीछे का राज…

बिहार में पिछले कुछ दिनों से जातीय जनगणना की जा रही है. इसी बीच एक आजीबोगरीब मामला सामने आया है. यह मामला जानकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, इस जनगणना के क्रम में 40 महिलाओं ने अपने पति का एक ही नाम बताया है. वह नाम है रुपचंद. ऐसा कैसा हो सकता है कि 40 महिलाओं के पति का नाम एक ही हो. आइए जानते हैं आखिर इसके पीछे का राज क्या है?

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, अरवल में वार्ड नंबर 7 रेड लाइट एरिया है. यहां नाच-गाना कर जीवन यापन करने वाले लोग रहते हैं, जिनका कोई निश्चित ठिकाना नहीं होता है. अतः जनगणना क दौरान इस एरिया में करीब 40 महिलाओं ने ‘रूपचंद’ नाम के शख्स को अपना पति बताया है. अधिकारियों ने जब बच्चों से पूछा तो उन्होंने भी पिता का नाम रूपचंद ही लिखवाया है.

कर्मचारी जातीय जनगणना अरवल राजीव रंजन राकेश ने कहा कि- रेडलाइट एरिया में कई वर्षों से नाच-गाकर अपनी आजीविका चलाने वाली नर्तकी रहती हैं जिनका कोई ठिकाना नहीं होता है. ऐसी तमाम महिलाएं रूपचंद को अपना पति मानती हैं, जिसे आज तक किसी ने नहीं देखा और न ही उनके पास है.

You May Have Missed