खेसारीलाल यादव के कार्यक्रम में फेंका गया पत्थर, गुस्सा हो गए भोजपुरी अभिनेता
झारखंड के पलामू में भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव के शो पर पत्थर फेकें जाने का मामला सामने आया है. इस घटना से खेसारीलाल खासा नाराज हुए और शो बीच में छोड़कर ही चले गए. बता दें कि पत्थर बाजी के कारण शो में आई एक डांसर का सिर भी फूट गया.
क्या है पूरा मामला
रामनवमी के उपलक्ष्य पर नौडीहा बाजार प्रखंड स्थित करकट्टा पंचायत की मुखिया मंजू देवी के पति रामबली पासवान की ओर से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें भोजपुरी गायक-अभिनेता खेसारी लाल यादव गुरुवार की रात नावाडीह में स्टेज शो करने पहुंचे थे. इसी दौरान हंगामा हो गया। जानकारी के अनुसार स्टेज पर खेसारी को निशाना साधकर भीड़ के बीच से गुलेल चलाई गई। गुलेल का एक पत्थर डांसर मुन्नी के सिर पर लगा। इलाज के लिए उसे स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, डांसर के सिर पर तीन टांके लगे।
खेसारी लाल हुए नाराज
इस घटना के बाद खेसारी लाल यादव नाराज हो गये. उन्होंने लोगों को खूब खरी-खोटी सुनायी. कहा, ‘हम पिक्चर बनाकर अच्छा पैसा कमा लेते हैं. हमें स्टेज प्रोग्राम करने की जरूरत नहीं, लेकिन लोगों का प्यार देखकर मैं इस तरह के प्रोग्राम करता हूं. आप लोगों द्वारा इस तरह का व्यवहार अच्छा नहीं लगा. वे बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर छतरपुर स्थित होटल चले गये.
बता दें कि इस घटना को लेकर नवडीहा थाने में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं हुई है। थाना प्रभारी अमन कुमार ने कहा कि -मामले में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। भीड़ से किसने पत्थर और गुलेल चलाई, किसी ने देखा नहीं।