घाटशिला उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है, बीजेपी ने अब से थोड़ी देर पहले घाटशिला उपचुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता चम्पई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। हालांकि झामुमो की तरफ से अभी उम्मीदवार का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की रामदास सोरेन के पुत्र समोश सोरेन को पार्टी उम्मीदवार बना सकती है।

दरअसल शिक्षा मंत्री रहे रामदास सोरेन के निधन होने के बाद रिक्त हुई घाटशिला सीट पर हो रहे उपचुनाव में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 2024 के चुनाव में झामुमो के उम्मीदवार रामदास सोरेन ने इस सीट से दूसरी बार जीत हांसिल की थी, उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 22,446 वोटों से हराया था। इस चुनाव में झामुमो उम्मीदवार रामदास सोरेन को 98,356 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 75,910 को वोट मिले थे और अब एक बार फिर से बाबूलाल सोरेन चुनावी मैदान में हैं, बीजेपी ने उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है।