पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर ब्लैकमेलिंग का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी मो. शमसेर अली उर्फ शमसेर आलम (39) को बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पीड़िता की आपत्तिजनक एडिटेड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर 5 लाख रुपए की उगाही का प्रयास करने और लगातार धमकियां देकर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप है।
शिकायत के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान आरोपी ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पीड़िता से संपर्क बढ़ाया था। बातचीत का सिलसिला बढ़ने के साथ उसने शादी का वादा कर पीड़िता का विश्वास जीत लिया। हालांकि वर्ष 2023 में आरोपी अचानक शादी से मुकर गया और इसके बाद पीड़िता पर दबाव बनाने के लिए उसकी निजी तस्वीरों को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इन तस्वीरों को हटाने के बदले आरोपी ने 5 लाख रुपए की मांग की और रकम न मिलने पर लगातार धमकियां देता रहा, जिससे पीड़िता गंभीर मानसिक तनाव में आ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर थाना में 4 दिसंबर 2025 को कांड संख्या 73/25 दर्ज किया गया, जिसमें आईटी एक्ट 2000 सहित कई गंभीर धाराएं शामिल की गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ जगन्नाथपुर के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया। तकनीकी सेल की मदद से आरोपी के लोकेशन का पता लगाया गया और 8 दिसंबर 2025 को बिहार के औरंगाबाद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्मार्टफोन और पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद की हैं, जिन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया। पुलिस अब आरोपी के डिजिटल डिवाइसेस की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने इसी तरह किसी और को भी निशाना बनाया है या नहीं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों के साथ निजी जानकारी या तस्वीरें साझा करने से बचें और किसी भी तरह की साइबर धमकी या ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। इसके लिए डायल 112, टोल-फ्री नंबर 1930 या नजदीकी थाना उपलब्ध है।