सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ! धांसू इंटीरियर देख कर करेगा खरीदने का मन, रेंज भी जबरदस्त
अगर आप इस साल कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. एमजी ने बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी कर दिया है. एमजी मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट के इंटीरियर का टीजर जारी किया है. इस टीजर में इस मच अवेटेड कार के इंटीरियर का प्रीव्यू देखने को मिलता है.
ये होंगी खासियत
आपको बता दें आपको यह कार बेहद पसंद आएगी. इस कार में 10.25 इंच की हेड यूनिट और 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ फ्लोटिंग वाइडस्क्रीन सेटअप है. इसमें वॉयस कमांड जैसे कई ईजी कंट्रोल्स भी शामिल हैं. यह कार सीमलेस कनेक्टिविटी के साथ आती है. इसे ‘इंटेलिजेंट टेक डैशबोर्ड’ नाम दिया गया है. एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किमी की ड्राइविंग रेंज ऑफर की जाएगी.
एमजी कॉमेट ईवी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली वूलिंग एयर ईवी पर आधारित है और दोनों ही प्लेटफॉर्म और डायमेंशन को शेयर करेंगी. एमजी कॉमेट ईवी के साथ शहरी ग्राहकों को टारगेट करेगा .
कीमत
यह कार मार्केट में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है. इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है. इस प्राइस रेंज के साथ यह कार इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी.
एमजी आने वाले दिनों में आगामी कॉमेट ईवी के बारे में ज्यादा डिटेल शेयर करेगा.