इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर कंपनी दे रही है थाईलैंड जाने का मौका, जाने कितना है दाम ?
अगर आप भी एक नई स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक सोने पे सुहागा वाली ऑफर है. अब आपको स्कूटी खरीदने के साथ-साथ थाइलैंड जाने का भी मौका मिलेगा. दरअसल, ओकाया कंपनी अपने इलेक्ट्रीक स्कूटी Faast F2F के खरीद पर ग्राहकों को जबर्दस्त ऑफर दे रहा है. बता दें कि 83999 रुपये में आने वाले इस स्कूटर को खरीदने पर आपको 5 हजार रुपये का कैशबैक भी मिलेगा और थाईलैंड जाने का मौका भी मिलेगा.
3 रात और 4 दिन का टूर
कंपनी के अनुसार स्कूटर खरीदने पर ग्राहकों को सीधे तौर पर 5 हजार का कैशबैक देने के साथ ही 3 रात से 4 दिन तक थाईलैंड ट्रिप जीतने का मौका भी मिलेगा. ये ऑफर इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलग अलग वेरिएंट पर पहले 31 मार्च तक था जिसे अब कुछ समय के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है.
ये हैं खासियत
बता दें कि इस स्कूटर में आपको रिमोट की, डिजिटल क्लस्टर, डीआरएल हैडलैंप और एजी टेल-लैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे. साथ ही स्कूटर में 800 वॉट की हब मोटर दी है. ये 2.2 किलोवॉट की बैटरी से कनेक्टेड है. बैटरी पर दो साल की वारंटी दी जा रही है. स्कूटर में हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन और टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है. मजेदार बात यह है कि इस स्कूटर में आपके 6 कलर ऑप्शंमिल जाएंगे. इसमें सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक वाइट, मैटेलेकि सिल्वर और ग्रे कलर उपलब्ध हैं आप अपनी पसंद की कलर की स्कूटर खरीदकर अपने घर ले जा सकते हैं. स्कूटर में नेविगेशन, साइड स्टैंड वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं. स्कूटर में इसके साथ ही 3 ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं.
100 किमी तक चलेगी बैटरी
इस स्कूटर की बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि स्कूटर की बैटरी 100 किमी. तक की रेंज देती है. कंपनी ने इसमें एलएफपी बैटरी दी है जिसकी सामान्य बैटरियों की तुलना में लाइफ भी ज्यादा है वहीं स्कूटर की बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने पर 4 से 5 घंटे तक का समय लगता है. फास्ट चार्जिंग की मदद से इसे 1 घंटे के समय में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.