Jio cinema देखने के लिए देने होंगे इतने रुपए, फ्री सर्विस जल्द होगी बंद !
जियो सिनेमा की फ्री सर्विस बंद होने को लेकर लगातार अपडेट आ रही है. जियो सिनेमा को लेकर जियो बड़ी तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार Jio Cinema की पेड वर्जन के साथ रिब्रांडिंग भी की जा सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस प्लेटफॉर्म को Jio Voot के नाम से रिब्रांड कर सकती है.
देने होंगे इतने रुपए
रिलायंस की मीडिया और कंटेंट बिजनेस प्रेसिडेंट ज्योति देशपांडे ने बताया कि जियो सिनेमा पर नए कंटेंट एक कीमत पर आएंगे. कंपनी फाइनल प्राइसिंग पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो JioVoot का सब्सक्रिप्शन 99 रुपये से शुरू होगा. इसको साथ ही जियो स्टूडियो ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की स्लेट अनाउंस की थी. इस स्लेट के मुताबिक जियो स्टूडियो ब्रांड 100 ओरिजनल प्रोडक्शन लेकर आ रहा है. इसमें शाहरुख खान की Dunki से लेकर ‘भेड़िया’ और ‘स्त्री’ की सीक्वल तक शामिल हैं.
जियो सिनेमा में सब्सक्रिप्शन चार्ज के ये डिटेल Jio Cinema के APK में स्पॉट की गई हैं. इसकी चर्चा OnlyTech पर एक कम्युनिटी पोस्ट के बाद शुरू हुई है. इस पोस्ट में JioVoot के सब्सक्रिप्शन प्लान की भी जानकारी दी गई थी.