Site icon Jharkhand LIVE

मंत्री इरफान अंसारी की फटकार के बाद मरीजों की फाइलों को लटकाने वाले पदाधिकारी को सिविल सर्जन ने किया निलंबित !

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की फटकार के बाद चतरा सिविल सर्जन ने बड़ी कार्रवाई की है, सिविल सर्जन ने मरीजों के फाइलों के लटकाने वाले बड़ा बाबू भानू ज्योति को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर है। निलंबन की यह कार्रवाई सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद के द्वारा की गई है।

जानकारी के मुताबिक भानू ज्योति लंबे समय से सिविल सर्जन कार्यालय में मुख्य सहायक के पद पर कार्यरत थे। मुख्यमंत्री बीमारी सहायता निधि, पीएसपीएनडीटी सहित सभी तरह के फायल इनके जिम्मे था। मुख्यमंत्री बीमारी सहायता निधि के तहत गंभीर मरीजों को सरकार की ओर से पांच लाख रुपए तक का सहायता राशि मरीजों को दिया जाता है। इसमें मरीज जिस अस्पताल में इलाज या फिर ऑपरेशन कराते हैं , सहायता निधि सीधे उस अस्पताल के खाते में भेजा जाता है। एक दर्जन से अधिक मरीजों का फाइल इनके पास पड़ा हुआ था। सिविल सर्जन के बार बार निर्देश के बाद भी इनके द्वारा कार्यों का निष्पादन नहीं किया जा रहा था।

मंत्री तक पहुँची शिकायतें, तब हुई कार्रवाई

इधर चतरा सिविल सर्जन कार्यालय के क्रियाकलापों की शिकायतें स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी तक पहुंच गई थी, पिछले ने ऐसी मरीज की शिकायत पर मंत्री इरफान अंसारी ने चतरा सिविल सर्जन को मुख्यमंत्री बीमारी सहायता के लिए किए आवेदन को लटकाने के मामले में कॉल कर जमकर फटकार लगायी थी, जिसके बाद सिविल सर्जन ने फाइलों को लटकाने वाले संबंधित पदाधिकारियों को शो कॉज कर जवाब मांगा था, लेकिन संबंधित पदाधिकारी भानु ज्योति ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद सिविल सर्जन ने उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उनकी पदस्थापन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा में कर दिया गया है। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। निलंबन अवधी के दौरान सरकार के नियम के अनुसार उन्हें भरण पोषण की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

मंत्री बोले- फाइलों को बेवजहा न लटकाएं !

इधर Jharkhandlive.in से बात करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा की जो भी अधिकारी मरीजों की फाइलों को रोककर उन्हें परेशान कर रहे हैं, उनपर हम कार्रवाई करेंगे, सरकार ने सिस्टम जनता की मदद करने के लिए बनाया है, न की उन्हें परेशान करने के लिए, इसलिए संबंधित अधिकारी मरीजों की फाइलों को न लटकाएं !

Exit mobile version