दुमका: प्रशासन द्वारा जब्त 42 ट्रक रात के अंधेरे में भागे, BJP सांसद ने पूछा- किस नेता को कमीशन मिला?

झारखंड की उपराजधानी दुमका में शनिवार को डीटीओ एवं सीओ ने संयुक्त अभियान चलाकर करीब 60 ट्रकों को जब्त किया था। यह ट्रक दुमका-रामपुरहाट राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर ओवरलोड व बगैर परिवहन चालान के पत्थर एवं कोयला की ढ़ुलाई कर रहे थे।
उपायुक्त ने आदेश पर जब्त हुए इन वाहनों को पुलिस की देखरेख शिकारीपाडा थाना के पास रखा गया था, लेकिन शनिवार की रात में वाहन मालिकों ने 42 ट्रकों को भगा दिया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब इस मामले की जानकारी हुई तो प्रशासन में हडकंप मच गया।
पुलिस की गिरफ्त से भागे इन ट्रक पर अब राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस पर राज्य सरकार को निशाने पर लिया है। सांसद ने कहा “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी कल दुमका में 42 ट्रक अवैध कोयला व बालू के साथ शिकारीपाडा थाना से भगाया गया, किस नेता को कमीशन मिला? हेमंत है तो हिम्मत है,दिन दहाड़े डाका, @dprakashbjp @idharampalsingh @yourBabulal, अब समझ में आया कोयला नीलामी का विरोध क्यों”
वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर
पुलिस की गिरफ्त से ये ट्रक कैसे भाग गए। प्रशासन क्या इसमें पुलिस की मिलीभगत थी,
या फिर प्रशासन घोडे बेचकर सो रहा था ?