घुड़सवारी सिखाने के बहाने प्रशिक्षक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर शादी से मुकरा

घुड़सवारी सिखाने वाला प्रशिक्षक राजेश कुमार सिंह पर एक युवती ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक शहर के एक बड़े बिल्डर का बेटा बताया जा रहा है। वह सदर थाना क्षेत्र स्थित हैदर अली गली का रहने वाला है।
दरअसल मोरहाबादी इलाके की रहने वाली युवती ने महिला थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी कि प्रशिक्षक राजेश कुमार सिंह ने घुड़सवारी सिखाने के नाम पर उसे ओरमांझी ले जाकर उसके साथ रेप किया है।
युवती ने बताया जब वह इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे डरा-धमका कर चुप करा दिया और शादी करने की बात भी कही। इसके बाद वह उसके झांसे में आ गई। इसी बीच युवक ने उसके साथ कई बार संबंध बनाए, जिससे वह 4 माह की गर्भवती भी हो गई है। वहीं आरोपी युवक पहले बार बार शादी से टाल-मटोल करता रहा और अब उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया है।
शादी से इंकार करने के बाद पीड़िता गुरूवार को महिला थाना पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए जाने की बात को स्वीकार किया है।
बिल्डर घराने से ताल्लुक रखता है आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक शहर के एक बड़े बिल्डर घराने का है। घटना के सामने आने के बाद आरोपी की ओर से लगातार थाने में पैरवी आती रही, लेकिन पीड़िता अपने बयान पर अड़ी रही। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और अब पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।