झारखंड: पुलिसकर्मी ने युवती से किया जबरन रेप, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा, हिरासत में

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला में चेक पोस्ट पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर रेप का आरोप लगा है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी पुलिसकर्मी सुग्रीव कोरवा एसआईआरबी का जवान है।
बताया जा रहा है कि आरोपी जवान कोविड-19 चेक पोस्ट पर झारखंड-ओडिशा सीमा के पालीडीह पर तैनात था। चेक पोस्ट से दो सौ मीटर दूरी पर रहने वाली एक लड़की को उसने घर से उठाकर ले गया और फिर पास में ही बने बकरी शेड में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पीडित युवती ने इस घटना की जानकारी घर वालों को दी। फिर युवती के पिता ने मुखिया संजय सरदार सहित कई गांव वालों के मामले के बारे बताया। इसके बाद गांव के लोग सामुदायिक भवन पहुंचे और आरोपी जवान को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मुसाबनी डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, अंचलाधिकारी बालेश्वर राम, पोटका थाना प्रभारी अशोक राम व कोवाली थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराया और आरोपी जवान को हिरासत में लिया है। फिलहाल आरोपी जवान से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं पीडित युवती का मेडिकल जांच करवाया गया है।