spot_img
Friday, April 19, 2024
Homeझारखंडकुड़मी आंदोलन की वजह से ये 48 ट्रेनें हुई रद्द, कई के...

कुड़मी आंदोलन की वजह से ये 48 ट्रेनें हुई रद्द, कई के रास्ते बदले गए

-

अगर आप 5 अप्रैल यानी आज रेल यात्रा करने की योजनाबना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. आज राज्य भर में कई रुटों की ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग भी बदल दिए गए हैं. बता दें कि एक बार फिर कुड़मी समाज ने अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम की घोषणा की है। 5 अप्रैल को खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुली और आंद्रा रेल मंडल के कुशतौर स्टेशन से इसकी शुरुआत करने का ऐलान किया है। इसे आंदोलन को लेकर रांची रेल मंडल ने भी 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

यह आंदोलन आज सुबह पांच बजे से शुरू हो गया है । दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टीकोण से चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 48 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। इस आंदोलन के मद्दे नजर संभावना है कि कई ट्रेन के परिचालन के रास्ते अभी औऱ बदले जायेंगे।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

-18086 रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस

-12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस

-8649आद्रा-पुरुलिया मेमू स्पेशल

-18115 गोमोह-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस

-3595बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू स्पेशल

-3598 आसनसोल-रांची मेमू स्पेशल

-08650 पुरुलिया-आद्रा मेमू स्पेशल

-18085 खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस

-18116 चक्रधरपुर-गोमोह एक्सप्रेस

-03592 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल

-13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस

-18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस

-03594 आसनसोल-पुरुलिया मेमू स्पेशल

-18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस

-18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस

-03593 पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल

-18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस

-08647 आद्रा-बरभूम मेमू स्पेशल

-08049 खड़गपुर-झारग्राम मेमू स्पेशल

-08054 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल

-08015 खड़गपुर-झारग्राम मेमू स्पेशल

-08055 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल

-08060 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल

-12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस

-08069 संतरागाछी-झारग्राम मेमू स्पेशल

-12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस

-12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस

-08160 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल

-08071 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल

-22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस

-18033 हावड़ा-घाटसिला मेमू एक्सप्रेस
-08050 झारग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल
-22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
-13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस
-03597 रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल
-08697 झारग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल
-18019 झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस
-12022 बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
-18034 घाटसिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस
-12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
-12376 जसीडीह-तांबरम एक्सप्रेस
-08698 पुरुलिया-झारग्राम मेमू स्पेशल
-08070 झारग्राम-संतरागाछी मेमू स्पेशल
-08642 बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल
-08641 आद्रा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल
-13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
-08648 बरभूम-आद्रा मेमू स्पेशल
-18020 धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस

इन ट्रेन का रास्ता बदला गया

-18029 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस राउरकेला, नुआगांव, रांची, बोकारो, तालगरिया, आद्रा, मेदिनापुर, खड़गपुर होते हुए शालीमार तक जाएगी। यह ट्रेन 5 अप्रैल को राउरकेला से टाटानगर तक रद्द रहेगी।

-22511 मुंबई एलटीटी कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस राउरकेला, नुआगांव, रांची, बोकारो, तालगरिया, आद्रा, मेदिनापुर, खड़गपुर, भट्टानगर होते हुए कामख्या तक जाएगी। यह ट्रेन 5 अप्रैल को राउरकेला से टाटानगर तक रद्द रहेगी।

-12859 सीएसएमटी हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस राउरकेला, नुआगांव, रांची, बोकारो, तालगरिया, आद्रा, मेदिनापुर, खड़गपुर होते हुए शालीमार तक जाएगी। यह ट्रेन 5 अप्रैल को राउरकेला से टाटानगर तक रद्द रहेगी।

-12876 आनंद विहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस गोमोह, महुदा, बोकारो, आद्रा, मेदिनीपुर, हिजली, भद्रक होते हुए पूरी तक जाएगी।

-12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस राउरकेला, नुआगांव, रांची, बोकारो, तालगरिया, आद्रा, मेदिनापुर, खड़गपुर होते हुए हावड़ा तक जाएगी। यह ट्रेन 5 अप्रैल को राउरकेला से टाटानगर तक रद्द रहेगी।

-22824 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस गोमोह, महुदा, बोकारो, आद्रा, मेदिनीपुर, हिजली, भद्रक होते हुए भुवनेश्वर तक जाएगी।

-12444 आनंद विहार हल्दिया एक्सप्रेस गोमोह, महुदा, बोकारो, आद्रा, मेदिनीपुर, खड़गपुर होते हुए हल्दिया तक जाएगी।

-22858 आनंद विहार संतरागाछी एक्सप्रेस गोमोह, महुदा, बोकारो, आद्रा, मेदिनीपुर, खड़गपुर होते हुए संतरागाछी तक जाएगी।

-12820 आनंद विहार भुवनेश्वर संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस गोमोह, महुदा, बोकारो, आद्रा, मेदिनीपुर, हिजली, भद्रक होते हुए भुवनेश्वर तक जाएगी।

-12262 हावड़ा सीएसटिएम दुरंतो एक्सप्रेस खड़गपुर, मेदिनापुर, आद्रा, तालगरिया, बोकारो, रांची, नुआगाँव, राउरकेला होते हुए सीएसएमटी मुंबई तक जाएगी।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts