यूपी के कानुपर में अपराधियों ने पुलिस पर बरसाईं गोलियां, CO,SHO समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद

यूपी के कानपुर में अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया है। इस हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए है, जबकि 6 पुलिसकर्मी घायल हुए है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीजी जय नारायण सिंह ने घटना की पुष्टि की है। घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव की है। (PIC-ANI)
बताया जा रहा है कि पुलिस एक टीम देर रात को विकास दुबे नामक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए विकरू गांव गई थी। इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दिया। जब तक पुलिस संभलती तब तक आठ पुलिसकर्मी शहीद हो चुके थे। इनमें एक सीओ, 1 एसओ, 1 चौकी इंचार्ज, और 5 सिपाही शामिल हैं। इसके अलावा 6 सिपाही घायल हुए हैं। जिन्हें रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
वहीं इस घटना में अपराधियों ने पुलिस के हथियार भी लूट लिए है। यूपी के डीजीपी हितेंद्र चंद्र अवस्थी ने कहा कि पुलिस को रोकने के लिए बदमाशों ने रास्ते में जेसीबी लगा दी थी। योजना बनाकर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हमला किया।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इस हमले के बाद पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर देर रात को ही पहुंच गए थे। जबकि एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के DGP एचसी अवस्थी खुद घटनास्थल पर जाएंगे।
बता दें कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे पर हत्या के कई मामले दर्ज है। वह थाने में घुसकर राज्यमंत्री और पुलिसकर्मी की हत्या कर चुका है। यूपी पुलिस उसके लंबे अरसे से तलाश रही है।