धनबाद। झारखंड राज्य के गठन के 25 वर्ष बाद भी सीमित आधारभूत संरचना से जूझ रहे धनबाद शहर को अब बड़े विकास कार्यों की सौगात मिल सकती है। राज्य सरकार ने धनबाद समेत पांच नगर निकाय क्षेत्रों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए अगले पांच वर्षों की योजनाओं का प्रस्ताव मांगा था। इसी क्रम में धनबाद नगर निगम ने कुल 17 प्रमुख विकास योजनाओं की सूची नगर विकास विभाग को सौंप दी है। इन योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से मंजूरी देकर बजट आवंटन किया जाएगा।

शुक्रवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने धनबाद नगर आयुक्त रविराज शर्मा के साथ बैठक कर प्रस्तावित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। नगर आयुक्त ने बताया कि इन्हीं योजनाओं के आधार पर पूरे शहर का एरियल सर्वे कराया जा रहा है, ताकि विकास कार्यों को व्यवस्थित रूप से लागू किया जा सके। विभाग ने धनबाद नगर निगम को पूरे निगम क्षेत्र के लिए अत्यावश्यक योजनाओं की प्राथमिक सूची तैयार करने का निर्देश दिया था।

फ्लाईओवर, फुटओवरब्रिज, अंडरपास और पार्किंग पर विशेष जोर

नगर निगम के प्रस्ताव में शहर में पांच नए फ्लाईओवर के निर्माण की योजना शामिल है। इनमें पूजा टॉकीज से धनसार चौक (2.7 किमी), स्टेशन साउथ साइड से ओल्ड डीसी ऑफिस (1.4 किमी), सरायढेला थाना मोड़ से गोल बिल्डिंग (2.6 किमी) और मेमको मोड़ फ्लाईओवर (0.6 किमी) प्रमुख हैं। इसके साथ ही शहर में पांच प्रमुख स्थानों—भूली झारखंड मोड़, बीबीएमकेयू परिसर, सुगियाडीह रघुवर नगर मोड़, राजा तालाब के समीप और बिरसा मुंडा पार्क के पास—फुटओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव दिया गया है।

यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए 11 सड़कों के चौड़ीकरण की योजना है, जिनमें हीरापुर से हावड़ा मोटर (बरमसिया मार्ग), बेकारबांध चौक से बिनोद बिहारी चौक, भुईफोड़ से बलियापुर, कतरास मार्ग सहित कई प्रमुख सड़कें शामिल हैं। इसके अलावा बिग बाजार, प्रभातम मॉल, असर्फी अस्पताल और बिनोद बिहारी महतो चौक पर सबवे (अंडरपास) प्रस्तावित हैं।

शहर में पार्किंग समस्या के समाधान के लिए कोलाकुसमा, हीरापुर चिल्ड्रन पार्क और पुराना बाजार में मल्टी लेवल कार पार्किंग की योजना बनाई गई है। वहीं, लिलोरी मंदिर के समीप इंटर स्टेट बस टर्मिनल, बरटांड़ बस स्टैंड का सौंदर्याकरण, सिंदरी सेवन लेक का हैरिटेज विकास और आठ लेन सड़क के पास नया टाउन हॉल बनाने का भी प्रस्ताव शामिल है। इन योजनाओं से धनबाद के यातायात, सौंदर्य और शहरी जीवन स्तर में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है।