भोजपुरी अभिनेत्री ने बयां किया दर्द, बोली- डिप्रेशन में हूं, इस शख्स के वजह से कर लूंगी सुसाइड

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी (Rani chatterjee) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दर्द को बयां किया है। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह कई सालों से डिप्रेशन से गुजर रही हैं और वह आत्महत्या भी कर सकती हैं। रानी ने इसकी वजह है एक शख्स को बताया है। साथ ही मुबंई पुलिस से मदद की गुहार भी लगाई है। रानी के इस पोस्ट के बाद कई लोग उनके समर्थन में आ गए है।
कौन है वो शख्स जो कर रहा रानी को पेरशान
अभिनेत्री रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “डिप्रेशन से मैं अब बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हो चुकी हूं, अक्सर मैं स्ट्रॉन्ग बने रहने की और पॉजिटिव बने रहने की बात करती हूं पर अब और नहीं हो पा रहा है। ये आदमी कई सालों से मेरे बारे में न जाने कितनी गंदी-गंदी बातें फेसबुक पर लिख रहा है, मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशिश की, मैंने कई लोगों से बात की पर सबने कहा कि इग्नोर करो पर मैं भी तो इंसान हूं। मैं मोटी हूं मैं बुढ़िया हूं या मैं कोई काम करती हूं। तो ये इतनी भद्दी बातें लिखता है, लोग मुझे ये सब भेजते है और कहते है इग्नोर करो अब नहीं हो सकता इग्नोर।”
रानी ने आगे लिखा ‘मैं कई सालों से इस बात को लेकर काफी परेशान हों चुकी हूं। मैं मानसिक तनाव से गुजर रही हूं। ये शायद चाहता है कि मैं अपनी जान दे दूं इसकी वजह से मेरी निजी जिंदगी में बहुत तनाव है। मुंबई पुलिस से ये मेरी रिक्वेस्ट है, अगर मैं कुछ कर लेती हूं तो इसका जिममेदार यह शख्स होगा। मैंने साइबर सेल में भी इसकी शिकायत की थी पर वहां पर कहा गया कि इसने मेरा नाम नहीं लिखा है, पर मैं जानती हूं ये सिर्फ मेरे लिए लिखता है, इसके ऐसे पोस्ट पर लोग मेरा नाम लिख कर गंदी-गंदी गालियां लिखते हैं और ये उसके मजे लेता है। मैं हताश हो चुकी हूं अब हिम्मत नहीं बची, या तो मैं आत्महत्या कर लूं क्योंकि मैं बहुत बुरे डिप्रेशन से गुजर रही हूं इसकी वजह से कई सालों से, अब और नहीं होता बर्दाश्त।’
भोजपुरी इंडस्ट्री पर 17 साल से रानी कर रहीं राज
बता दें की रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा में जानी मानी अभिनेत्री है। वह 17 सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रही है। साल 2003 में उनकी पहली फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी के साथ ‘ससुरा बड़ा पइसावाल’ आई थी। जो हिट रही थी। इसके बाद वह लगातार हिट फिल्में देती रहीं। अब तक वो भोजपुरी इंडस्ट्री में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है। रानी परदे पर अब फिल्म “पांचाली” में नज़र आएंगी है। जिसका पहला लुक दो दिन पहले जारी किया गया है।