ऋषि कपूर की मांग, डिप्रेशन से बचाने के लिए शराब की दुकान खोलेे सरकार

कोरोना वायरस के चलते सरकार ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है। इस लॉकडाउन से लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए हैं। बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर ने लॉकडाउन के कारण लोगों को कथित डिप्रेशन से बचाने के लिए सरकार से शराब की दुकान खालने के लिए आग्राह किया है।
उन्होंने ट्वीट कर सरकार को एक नायाब तरकीब का सुझाव दिया है। ऋषि कपूर ने कहा कि सरकार को शाम में कुछ समय के लिए शराब की दुकान खोलने पर विचार करना चाहिए। मेरी बातों को गलत तरीके में मत लीजिए। लेकिन घरों में बंद होने के कारण लोग काफी अनिश्चितता और डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। डॉक्टर्स और पुलिसकर्मी भी काफी तनाव में। शराब की दुकान खुलने से लोगों और स्वास्थ्य एवं पुलिसकर्मियों को तनाव से थोड़ी मुक्ति मिल जाएगी।
उन्होंने आगे कहा वैसे भी ब्लैक में तो शराब मिल ही रहा है। शराब की बिक्री से राज्य सरकारों का एक्साइज ड्यूटी के रूप पैसे भी मिल जाएँगे। जिसकी उन्हें बहुत ज्यादा जरूरत है।
ऋषि कपूर के इस अजीबोगरीब ट्वीट से लोगों में काफी नाराजगी दिखाई दे रही है।
वीरेन नाम के ट्वीटर यूज़र ने लिखा, ऋषि जी यह काफी अपरिपक्व बयान है, लोगों के पास खाने को अनाज नहीं है और आप शराब की मांग कर रहे हैं। जमीनी हकीकत से अवगत हो जाइए।
एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि अमीरों के लिए शायद यही बुनियादी जरूरत है।