Site icon Jharkhand LIVE

घाटशिला उपचुनाव: JMM के सोमेश सोरेन की बड़ी जीत, BJP के बाबूलाल सोरेन को 38,524 वोटों से हराया

ghatshile election win

घाटशिला। घाटशिला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। JMM उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को 38,524 वोटों के बड़े अंतर से हराते हुए सीट पर निर्णायक जीत हासिल की है।
20 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद अंतिम नतीजों में सोमेश सोरेन को कुल 1,04,794 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 66,270 वोट प्राप्त हुए। वहीं JLKM उम्मीदवार रामदास मुर्मू को 11,542 वोट मिले।

पिता की विरासत और संगठन का दम – दोनों ने दिलाई जीत

सोमेश सोरेन की जीत को घाटशिला में झामुमो के मजबूत जनाधार और दिवंगत नेता रामदास सोरेन की विरासत का परिणाम बताया जा रहा है। स्थानीय राजनीतिक समीकरणों में यह जीत JMM की पकड़ को और मजबूत करने वाली साबित हुई है। इस जीत ने स्पष्ट कर दिया कि सोनुआ–घाटशिला क्षेत्र में झामुमो का सामाजिक आधार अभी भी बेहद मजबूत है और जनता ने एक बार फिर पार्टी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है।

अधिकारियों के अनुसार उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और वोटों की गिनती में किसी प्रकार की बाधा नहीं आई। क्षेत्रीय राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सोमेश सोरेन की सहज छवि और पार्टी की संगठनात्मक मजबूती ने बीजेपी और JLKM को पीछे धकेल दिया।

Exit mobile version