Site icon Jharkhand LIVE

घाटशिला उपचुनाव: JMM ने बनाई 22095 वोटों की निर्णायक बढ़त !

घाटशिला उपचुनाव में 11 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद JMM उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने 22095 वोटों की निर्णायक बढ़त बना ली है, जिससे पार्टी समर्थकों में उत्साह का माहौल है।

 

वहीं दूसरे नंबर पर BJP के बाबूलाल सोरेन हैं, उन्हें 11 राउंड की गिनती के बाद  37055 वोट मिले हैं, तीसरे नंबर पर JLKM उम्मीदवार  रामदास मुर्मू हैं, उन्हें 8348 वोट मिले हैं, कुल 20 राउंड की मतगणना होनी है

 

10:30

घाटशिला उपचुनाव के दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद JMM के सोमेश सोरेन ने 5454 वोटों से बढ़त बना ली है, वहीं JKLM उम्मीदवार अब तीसरे नम्बर पर चले गए हैं।

 

दूसरे राउंड में JMM के सोमेश सोरन को 5469 वोट मिले हैं, जबकि JLKM के रामदास मुर्मू को 1686 वोट मिले हैं, जबकि BJP उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 3261 वोट मिले हैं।

JMM उम्मीदवार को दो राउंड की काउंटिंग के बाद कुल 10919 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उमीदवार बाबूलाल सोरेन को 5465 वोट मिले हैं, वहीं JLKM उमीदवार रामदास मुर्मू को 4972 वोट मिले हैं। JMM उमीदवार सोमेश सोरेन BJP के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन से 5454 वोटों से आगे चल रहे हैं।

समय-9:50

घाटशिला उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है, पहले राउंड की काउंटिंग में JMM के सोमेश सोरेन आगे चल रहे हैं, दूसरे नंबर पर जयराम महतो की पार्टी JKLM है, जबकि BJP उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन तीसरे नम्बर हैं।

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पहले राउंड की मतगणना में JMM उम्मीदवार सोमेश सोरेन को 5450 वोट मिले हैं, जबकि JLKM उम्मीदवार रामदास मुर्मू को 3286 वोट मिले हैं, जबकि BJP उम्मीदवारबाबूलाल सोरेन को 2204 वोट मिले हैं, हालांकि अभी 20 राउंड की काउंटिंग होनी है, लेकिन शुरुआती रुझानों में 2164 वोटों JMM उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

Oplus_16908288
Exit mobile version