Site icon Jharkhand LIVE

वोटिंग से पहले JMM उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने की जनता से ये अपील

Somesh Soren JMM Ghatshila

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन की ओर से जनता के नाम एक भावनात्मक अपील जारी की गई है। अपने पिता स्व. रामदास सोरेन की विरासत और अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हुए सोमेश ने कहा कि वे अपने पिता की तरह जनता की सेवा और घाटशिला के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।

सोमेश की मां और झारखंड आंदोलन की सहभागी ने भी भावुक शब्दों में जनता से अपील की – “जैसा प्यार और आशीर्वाद आपने अपने रामदास जी को दिया था, वैसे ही उनके बेटे सोमेश को भी दीजिए। अब वह सिर्फ मेरा बेटा नहीं, बल्कि घाटशिला के हर घर का बेटा और भाई है।”

उन्होंने कहा कि झारखंड निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन और स्व. रामदास सोरेन के आदर्शों पर चलते हुए सोमेश जनता के हक और अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।

11 नवंबर को उपचुनाव, तीर-धनुष के लिए मांगा समर्थन

आगामी 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में JMM ने जनता से तीर-धनुष (JMM का चुनाव चिह्न) के पक्ष में वोट देने की अपील की है।
मां ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड आगे बढ़ रहा है और घाटशिला की जिम्मेदारी अब सोमेश के हाथों में है। उन्होंने कहा कि सोमेश में वही संघर्ष और जनसेवा का जज्बा है, जो उसके पिता स्व. रामदास सोरेन में था।

उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे 11 नवंबर को “2 नंबर पर बटन दबाकर सोमेश सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाएं” और झारखंड मुक्ति मोर्चा को मजबूत करें।

अंत में उन्होंने कहा – “घाटशिला का हर वोट एक बेटे के लिए नहीं, बल्कि झारखंड के सम्मान और स्वाभिमान के लिए है।”

आपको बता दें की JMM सोमेश सोरेन का मुकाबला BJP उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन से हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के बेटे हैं।

Exit mobile version