हेमंत सोरेन फर्जी कॉल मामला

रांची में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बताकर देश के कई वरिष्ठ नेताओं को फोन कर परेशान करने का मामला गंभीर रूप से सामने आया है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, कांके रोड की ओर से गोंदा थाना में आधिकारिक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। लिखित शिकायत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्राइवेट असिस्टेंट जय प्रसाद ने दी है।

शिकायत के अनुसार, 15 नवंबर की रात 9:50 बजे एक अनजान व्यक्ति ने कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को कॉल किया। कॉल में उसने न सिर्फ खुद को हेमंत सोरेन बताया बल्कि असभ्य और गलत ढंग से बातचीत करते हुए शिवकुमार की पत्नी से बात कराने की जिद भी की। शिकायत में कहा गया है कि कॉल की रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में उपलब्ध है, जिसमें आरोपी की आवाज स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी हरकत

प्राथमिकी में यह भी दर्ज है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी व्यक्ति या इसी तरीके से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कॉल कर परेशान किया गया था। ट्रू कॉलर पर कॉलर की पहचान “अभिजीत न्यू सिम जिम पीटी” के नाम से दिख रही है, जिससे पुलिस की शंका और गहरी हो गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे बेहद निंदनीय और संवैधानिक गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली घटना बताया है। शिकायत में कहा गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री का नाम लेकर देश के बड़े नेताओं को परेशान करना न केवल गंभीर है, बल्कि इससे झारखंड के मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंच रहा है।

गोंदा थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि कॉल करने वाले आरोपी की शीघ्र पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तकनीकी जांच, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और कॉल रिकॉर्ड विश्लेषण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।