Site icon Jharkhand LIVE

धोनी के शहर रांची में वनडे मैच, 30 नवंबर को भारत- अफ्रीका के बीच होगा मुकाबला

रांची के JSCA स्टेडियम में करीब तीन सालों के बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला होने जा रहा है। 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा। इसके बाद दो मुकाबला रायपुर और विशाखापट्टनम में खेला जाएगा ।

JSCA स्टेडियम में आखिरी वनडे मुकाबला अक्टूबर 2022 में भारत-​दक्षिण अफ्रीका के बीच ही हुआ था। जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से पराजित किया था। अबतक जेएससीए स्टेडियम ने कुल 6 वनडे मैच की मेजबानी की है। इनमें भारत ने 3 मैच जीते, 2 में हार मिली और 1 रद्द हुआ था।
मैच से पांच दिन पहले शुरू होगी टिकट की बिक्री

मिली जानकारी के अनसुार, भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे के लिए टिकटों की बिक्री मैच से 5 दिन पहले शुरू होगी। दर्शक स्टेडियम के वेस्ट गेट के समीप टिकट काउंटर से टिकट खरीद सकेंगे। ऑनलाइन टिकट बिक्री को लेकर अभी जेएससीए ने अंतिम निर्णय नहीं लिया है।

जेएससीए में अबतक हुए वनडे मैच

किनके बीच कब हुआ विजेता कितना मार्जिन

भारत-साउथ अफ्रीका 9 अक्टूबर 2022 भारत 7 विकेट

भारत-ऑस्ट्रेलिया 8 मार्च 2019 ऑस्ट्रेलिया 32 रन

भारत- न्यूजीलैंड 26 अक्टूबर 2016 न्यूजीलैंड 19 रन

भारत-श्रीलंका 16 नवंबर 2014 भारत 3 विकेट

भारत-ऑस्ट्रेलिया 23 अक्टूबर 2013 रद्द 000

भारत-इंग्लैंड 19 जनवरी 2013 भारत 7 विकेट

भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का पूरा कार्यक्रम

इस दौरे में टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों प्रारूपों के मैच खेले जाएंगे।

टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट – दिल्ली
दूसरा टेस्ट – गुवाहाटी

वनडे सीरीज
पहला वनडे – 30 नवंबर, रांची
दूसरा वनडे – 3 दिसंबर, रायपुर
तीसरा वनडे – 6 दिसंबर, विशाखापट्टनम

Exit mobile version