×

झारखंड में इस दिन से शुरु हो जाएगी एयर एंबुलेंस की सेवा, जानें किन शहरों के लिए मिलेगी सुविधा

indigo

झारखंड में इस दिन से शुरु हो जाएगी एयर एंबुलेंस की सेवा, जानें किन शहरों के लिए मिलेगी सुविधा

झारखंडवासियों के लिए अच्छी खबर है. अब झारखंड के लोगों को बेहतर ईलाज के लिए बाहर जाने की अच्छी और किफायती सुविधा मिलने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी 28 अप्रैल से झारखंड सरकार की एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरु होने जा रही है. झारखंड के लोगों को इस एंबुलेंस की सुविधा कम दरों पर उपलब्ध होगी.

24 घंटे सातों दिन सेवा उपलब्ध रहेगी

नागर विमानन विभाग निदेशक संचालन कैप्टन एसपी सिन्हा ने बताया कि- एयर एंबुलेंस की सेवा दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, बनारस जैसे शहरों के लिए होगी. केवल तीन घंटे की सूचना पर ही एयर एंबुलेंस मरीज के लिए उपलब्ध होगी. कैप्टन सिन्हा ने बताया कि यह सेवा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी. ताकि इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाया जा सके.

इसकी सेवा रांची, देवघर, दुमका, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो व जमशेदपुर की हवाई पट्टी से भी मिलेगी. उन जिलों के मरीज नागर विमानन विभाग या संबंधित जिलों के डीसी से संपर्क करेंगे, तो तीन घंटे के अंदर में ही सेवा उपलब्ध करा दी जायेगी.

You May Have Missed