CRPF में 1458 पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू, यहां पढ़े पूरी डिटेल्स…
क्या आप भी सीआरपीएफ में जाना चाहते हैं, अगर आप सीआरपीएफ के उम्मीदवार हैं तो आपका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि सीआरपीएफ में भर्ती के लिए आवेदन शुरु हो चुके है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से सीआरपीएफ में 1458 रिक्त पद भरे जाएंगे. इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 04 जनवरी से शुरू हो गई है और 25 जनवरी, 2023 तक जारी रहेगी. आपको बता दें कि महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.
इन पदों के लिए हो रही है भर्ती
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ये होगी परीक्षा शुल्क
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 100/- होगी.जिसमें अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को ही यह शुल्क देना होगा. इस आवेदन में आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क होगा.
इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
• सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं.
• अब रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
• होम पेज पर उपलब्ध सीआरपीएफ भर्ती एएसआई, हेड कांस्टेबल लिंक को ओपन करें.
• रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
• आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें.
• फाइनल सब्मिट करें और एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 फरवरी, 2023 को जारी किए जाएंगे.
ये होगी चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.