×

झारखंड के विश्वविद्यालयों में होगी आर्चरी की पढ़ाई : राज्यपाल

ar

झारखंड के विश्वविद्यालयों में होगी आर्चरी की पढ़ाई : राज्यपाल

झारखंड में खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन नई पहल करने वाले हैं.उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में आर्चरी (तीरंदाजी) की पढ़ाई होगी। यह खेल झारखंड की मिट्टी से जुड़ी हुई है। यहां के छात्र छात्रा में इसमें बेहतर करने की क्षमता है। उक्त बातें राज्यपाल ने सोमवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय में कही. बता दें कि सोमवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय में कुलपति सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को राज्यपाल ने संबोधित किया.

विश्वविद्यालयों में जल्द होगी शिक्षकों की नियुक्ति

सम्मेलन में राज्यपाल ने राज्य के विश्वविद्यालयों की समस्याओं का भी जिक्र किया.साथ ही बताया कि उन्हें पता है कि राज्य के विश्वविद्यालय शिक्षकों की कमी झेल रहे हैं। वे नियुक्ति करवाने की दिशा में आगेबढ़ रहे हैं। इसके लिए अलग आयोग के गठन के लिए सरकार से बात की जाएगी। एक बात की कोशिश रहेगी कि जो भी नियुक्ति हो वह मेरिट पर हो। इसके लिए हमलोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

क्षेत्रीय भाषा को भी सुदृढ़ करने की जरुरत

राज्यपाल ने क्षेत्रीय भाषा को भी सुदृढ़ करने की जरुरत पर बल दिया। कहा कि यह शिक्षा की जड़ है,जनजातियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। शैक्षणिक कैलेंडर को सही करना होगा।

इस सम्मेलन के दौरान मंच पर वर्द्धा विश्वविद्यालय के प्रो विजय कुमार श्रीवास्तव, शिक्षा सचिव राहुल पुरवार, उच्च शिक्षा निदेशक गरिमा सिंह वीसी सुधांशु भूषण आदि मौजूद थे.

You May Have Missed