BSF हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के आवेदन शुरू, ऐसे करे आवेदन
सेना में जाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती पाना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्तियां
इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 247 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसमें से 217 रिक्तियां हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और 30 हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और 30 हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के लिए हैं.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 12 मई तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ऐसे करे आवेदन
-आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
-होमपेज पर, “ग्रुप-C हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक)”
-अब अपनी जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
-सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आगे बढ़ें.
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट कर दें.
-अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लें.
बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई 2023 है.