×

10वीं पास के लिए इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, जानें कितनी होगी सैलरी

AAA

10वीं पास के लिए इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, जानें कितनी होगी सैलरी

10वी. पास अभ्यार्थियों लिए खुशखबरी है. 10वी.पास के लिए सरकार ने 1700 से भी अधिक पदों पर बहाली निकाली है. बता दें कि सेना आयुध कोर, रक्षा मंत्रालय ने ट्रेड्समैन मेट और फायरमैन पदों पर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों के लिए शुरू हो चुके हैं आवेदन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, ट्रेड्समैन मेन के1249 पद और फायरमैन के 544 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 फरवरी से शुरू हो चुके हैं. बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2023 तक है.

योग्यताएं
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10वीं) पास या समकक्ष परीक्षा पास होना जरुरी है. ट्रेड्समैन पद के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए.

उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 26 फरवरी 2023 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

स्टेप 1: सबसे पहले AOC की आधिकारिक वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर क्रिएट लॉग इन पर क्लिक करके पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें.
स्टेप 5: आगे के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

चयन प्रक्रिया
ट्रेड्समैन और फायरमैन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की परफॉर्मेंस के आधार पर होगा. इनमें फिजिकल टेस्ट (PET/PST/PMT) और लिखित परीक्षा शामिल है.

कितनी होगी सैलरी
बता दें कि इन पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा .ट्रेड्समैन मेट: लेवल-1 के तहत 18000 रुपये से 56900 रुपये तक का वेतन मिलेगा.वहीं फायरमैन: लेवल-2 के तहत 19900 रुपये से 63200 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.

You May Have Missed