×

युवक ने ट्वीट कर पुलिस से मंगवाई मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती ,जानें क्या है मामला

ss

युवक ने ट्वीट कर पुलिस से मंगवाई मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती ,जानें क्या है मामला

सौजन्य-abplive

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक अजीब मामला सामने आया है. आमतौर पर लोग पुलिस को तब याद करते हैं और बुलाते हैं जब वे किसी भारी समस्या में होते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यूपी के एक शख्स ने मच्छरों से परेशान होकर पुलिस से मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती की डिमांड कर दी. और बता दें पुलिस ने शख्स की सहायता भी की, पुलिस उसके लिए मच्छर अगरबत्ती लेकर भी पहुंची.

क्या है मामला

दरअसल, असद खान नाम के शख्स ने चंदौसी के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया था और देखभाल के लिए वो अपनी बेटी के साथ वहीं रह रहा था. पत्नी को भर्ती करवाने के बाद जब असद ने वहां कुछ समय बिताया तो उसे मच्छरों ने तंग कर दिया. मच्छरों की वजह से वो, उसकी बेटी और उसकी पत्नी को काफी परेशानी होने लगी. परेशान होकर असद ने यूपी पुलिस को ट्विटर पर अपने पोस्ट में टैग कर दिया और उनसे मच्छर को भगाने वाले अगरबत्ती की डिमांड की. अपने ट्वीट में असद ने संभल पुलिस व 112 नंबर को भी टैग किया.

अस्पताल पहुंची पुलिस

बता दें कि असद के ट्वीट करने के बाद यूपी पुलिस हरकत में आई और असद को मदद पहुंचाने के लिए अगरबत्ती लेकर अस्पताल पहुंच गई. असद अस्पताल पुलिस को देख कर खुश हुआ. उसने मदद के लिए यूपी पुलिस का धन्यवाद किया.

यूपी पुलिस की इस सहायता की लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं.

You May Have Missed