×

इस रुट से चलने वाली 14 ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव

TRAIN

इस रुट से चलने वाली 14 ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव

अगर आप बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. बता दें कि इस रुट की 14 ट्रेनों क परिचालन में 23 मार्च यानी आज बदलाव होगा. दरअसल समस्तीपुर रेल मंडल के हसनपुर-सकरी नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित हसनपुर रोड-बिथान रेलखंड पर परिचालन प्रारंभ करने के हेतु हसनपुर रोड स्टेशन पर एनआई कार्य किया जाना है. इसके कारण यहां से गुजरने वाली चौदह ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

जानें ट्रेनों के नए समय सारणी

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) विरेंद्र कुमार ने बताया कि -इन रूटों पर रेलवे का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण इन ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.

-23 मार्च को समस्तीपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05292 समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल समस्तीपुर से 45 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी.

-23 मार्च को गाड़ी संख्या 15705 कटिहार से खुलने वाली कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस खगड़िया-बरौनी-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

-23 मार्च, 2013 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05221 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी.

-23 मार्च को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05275 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी.

You May Have Missed