इस रुट से होकर चलने वाली ट्रेन का बदला मार्ग, जानें
अगर आप भी सीवान रेलवे जंक्शन से होकर गुजरने वाली लोकमान्य तिलक-छपरा एक्सप्रेस से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. इस ट्रेन को लेकर रेलवे ने एक अपडेट जारी किया है. बता दें कि सीवान रेलवे जंक्शन से होकर गुजरने वाली लोकमान्य तिलक-छपरा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित होने वाला है. इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
25 मार्च से बदलेंगे रुट
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 मार्च को चलने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जौनपुर-शाहगंज-मऊ-भटनी-सीवान-छपरा से होकर नहीं चलाई जाएगी. अब यह ट्रेन 25 मार्च को परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.
छपरा से 30 मार्च को चलने वाली गाड़ी संख्या 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ-शाहगंज-जौनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी- औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
इस कारण से बदले मार्ग
जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अशोक कुमार ने न्यूज 18 को बताया कि वाराणसी मंडल के औंड़िहार-भटनी रेल खंड पर स्थित इंदारा-किड़िहरापुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य एवं इंदारा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य को लेकर लोकमान्य तिलक छपरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा. इसके अलावा, गोरखपुर से 26 एवं 27 मार्च को चलने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-वाराणसी-प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-प्रतापगढ़-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलायी जायेगी.