CRPF 190 बटालियन ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अमृत कलश यात्रा का किया आयोजन
झारखंड के चतरा जिला के कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर थाना के अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के गडिया धैवया बागमरी बनियाबाद पथेल गांव में सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार के निदेशानुसार मुकेश चंद सहायक कमांडेंट ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अमृत कलश यात्रा
का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत उपरोक्त गांव के घर-घर से माटी एकत्रित किया गया और सभी गांव वाले को पांच प्रण शपथ दिलाई गई, जिसमें कई प्रतिनिधियों और गणमान्य लोग भी शामिल हुए। इनमें बेगोकला पंचायत के समिति सदस्य कविता देवी, मुखिया शोभा देवी भी इस कार्यक्रम की हिस्सा बनी, इनके अलावा नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक कमांडो रजक एवं एफ 190 वाहिनी के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निरीक्षक हर्षीकेश पुष्टि निरीक्षक सलाउद्दीन सिद्दीकी उपनिरीक्षक रामकुमार मीणा उप निरीक्षक रविंद्र सिंह सैनी उपनि उप निरीक्षक रोबिन सिंह एवं समुदाय के जवानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया