रांची के पूर्व DC आईएएस छवि रंजन के घर ईडी का छापा
झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)की कार्रवाई लगातार जारी है. ईडी राज्य के नेता,मंत्रियों के साथ-साथ आईएएस अफसरों को भी लगातार घेरे में ले रहा है. इसी के तहत ईडी ने आज आईएएस छवि रंजन के घर रेड डाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने रांची के पूर्व DC आईएएस छवि रंजन के घर पर छापा मारा है.
इनके घर भी हुई छापेमारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इडी ने आइएएस अधिकारी छवि रंजन सहित कुछ अंचल अधिकारियों और जमीन दलालों के ठिकानों पर छापा मारा है. बता दें कि आईएएस अधिकारी छवि रंजन अभी समाज कल्याण विभाग के निदेशक है.
गौरतलब है कि आईएएस सहित इन अंचलाधिकारियों पर नियमों का उल्लंघन कर जमीन की खरीद-फरोख्त की मंजूरी देने का आरोप है. फिलहाल आईएएस छवि रंजन के घर व अन्य ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है.