1 लाख 33 हजार का चालान कटने के बाद भी जब बाज नहीं आया स्टंटबाज तब पुलिस ने उठाया ये कदम…
नोएडा के गौतमबुद्ध नगर से एक हैरान करने वाली खबर आयी है. शहर के ट्रैफिक पुलिस ने एक युवक को कार से स्टंट करने पर 15 बार में 1 लाख 33 हजार का चलान काटा है. हद तो तब हो गई जब लाखों का चालान कटने के बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. अब ट्रैफिक विभाग ने उसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. बता दें कि विभाग उस व्यक्ति का लाइसेंस और आरसी सस्पेंड करने वाली है. साथ ही पुलिस ने उसे हिरासत में भी ले लिया है.
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते शनिवार को एक लाल रंग की आई20 कार का वीडियो स्टंट करते वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर लोगों ने स्टंट करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने के लिए ट्रैफिक को टैग करने लगे. जब ट्रैफिक पुलिस ने उस गाड़ी का डिटेल निकाला और 33 हजार का चालान किया तो पता चला कि उस लाल रंग की आई 20 कार पर पिछले 2019 से अब तक 15 बार चालान काटे गए हैं. उस पर एक लाख 33 हजार का चालान पहले से भी है.
इस मामले में न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए ट्रैफिक डीसीपी अनिल कुमार यादव बताते हैं कि- कार चालक की पहचान श्यामवीर के रूप में हुई है वह ग्रेटर नोएडा के गांव कामबख्शपुर का रहने वाला है. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. अनिल कुमार यादव बताते हैं कि आरोपित के गाड़ी के आरसी और लाइसेंस रद्द करने के लिए परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है. साथ ही कार चले रहे व्यक्ति को शांति भंग में धाराओं में गिरफ्तार भी किया गया है.