×

झारखंड के किसानों को अब मिलेगा फसल बीमा का लाभ, 6 लाख किसान होंगे लाभांवित

farmer

झारखंड के किसानों को अब मिलेगा फसल बीमा का लाभ, 6 लाख किसान होंगे लाभांवित

झारखंड के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है. राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्य के किसानों को खुशखबरी दी है. बता दें अब राज्य के किसानों को फसल बीमा का लाभ मिलने वाला है. मंत्री के अनुसार राज्य के 6 लाख 83 हजार 922 किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा. इसके तहत 810 करोड़ रु का भुगतान किया जाएगा.

हाई लेवल बैठक हुई

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की अध्यक्षता में इस मुद्दे पर हाई लेवल बैठक हुई. जिसमें संयुक्त सचिव रितेश चौहान एवं बीमा कंपनियों के साथ विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीक शामिल हुए. बादल पत्रलेख के अनुसार बैठक में कंपनियों की ओर से कहा गया कि राज्य सरकार अपने हिस्से का 362.50 करोड़ बकाया का भुगतान करे तो केंद्र सरकार भी अपने हिस्से की राशि रिलीज कर देगी. बीमा कंपनियों ने लिखित रूप में दिया कि वह राज्य के किसानों को 810 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी. इसके बाद कृषि विभाग ने अनुपूरक बजट के माध्यम से राशि का प्रावधान किया. यह राशि उन्हें दी. अब इसका परिणाम है कि मंगलवार से किसानों के खाते में राशि जानी शुरू हो गई है. 6 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिलेगा.

बता दें कि जिन किसानों ने 2018 और 2019 में खरीफ और रबी फसल के लिए बीमा करवाया था. अब उनके बीच बीमा राशि के भुगतान की प्रक्रिया भी 11 अप्रैल से ही शुरू हो गयी है.

You May Have Missed