×

इस रुट से चलने वाली पांच ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल, जानें डिटेल्स

TRAIN

इस रुट से चलने वाली पांच ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल, जानें डिटेल्स

अगर आप भी आगामी 1 अप्रैल को आसनसोल रेल मंडल की ट्रेनों से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है.यात्रआ करने से पहले खबर जरुर देख लों नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.दरअसल 1 अप्रैल को इस रुट से चलने वाली 5 ट्रेनों को रिशेड्यूल कर दिया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया है रिशेड्यूल

बता दें कि गोरखपुर कैंट-छपरा ग्रामीण सेक्शन के छपरा ग्रामीण-गोल्डनगंज और बनकटा-भाटपार रानी स्टेशनों के बीच एक अप्रैल को सबवे का कार्य किया जायेगा. आसनसोल रेल मंडल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इन 5 ट्रेनों के रिशेड्यूल किया जाएगा.

-गाड़ी संख्या-13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस (एक अप्रैल को शुरू होनेवाली यात्रा) को बलिया से 250 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया जाएगा.

-गाड़ी संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (31 मार्चको शुरू होनेवाली यात्रा) को हटिया से 180 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया जाएगा.

-गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस (एक अप्रैल को शुरू होनेवाली यात्रा) को गोरखपुर से 400 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया जाएगा.

-गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस (एक अप्रैल को शुरू होनेवाली यात्रा) को थावेसे 150 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया जाएगा.

-गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाग एक्सप्रेस (31 मार्चको शुरू होनेवाली यात्रा) को हावड़ा से 90 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया जायेगा.

आसनसोल रेल मंडल की ओर से बताया गया कि इसके अलावा 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (31 मार्चको शुरू होनेवाली यात्रा) को मार्ग में 90 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

You May Have Missed