×

10वीं पास के लिए भारतीय नौसेना में जाने का सुनहरा मौका, 248 पदों पर निकली वैकेंसी

SS

10वीं पास के लिए भारतीय नौसेना में जाने का सुनहरा मौका, 248 पदों पर निकली वैकेंसी

10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय नौसेना 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. हाल ही में भारतीय नौसेना ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 248 पदों पर भर्ती निकाली है. बता दें कि यह आवेदन ट्रेड्समैन स्किल्ड के विभिन्न पदों के लिए निकाली गई है. ट्रेड्समैन पद पर उम्मीदवारों को पे लेवल के तहत 19900 रुपये से 63200 रुपये की सैलरी दी जाएगी.

इन पदों पर होंगी भर्तियां
भारतीय नौसेना मशीनिष्ट, ड्राइनवर क्रेन मोबाइल, शिफराइट, पेंटर, फिटर आर्मामेंट, फिटर इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक फिटर, जनरल मेकेनिक फिटर, स्किल्ड, टारपीडो फिटर और ड्राइवर क्रेन ट्रेड में उम्मीदवारों की भर्ती करेगा.

योग्यताएं
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में दो साल का सर्टिफिकेट प्राप्त भी होना चाहिए. बता दें कि आवेदमक की उम्र न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर >> ज्वाइन नेवी >> जॉइन करने के तरीके >> सिविलियन >> ट्रेड्समैन स्किल्ड / एनएडी पर जाएं. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि से 28 दिन है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 205 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पूर्व सैनिक वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा.मालूम हो कि चयनित उम्मीदवारों को आम तौर पर मुख्यालय, पश्चिमी नौसेना कमान, मुंबई और मुख्यालय, पूर्वी नौसेना कमान, विशाखापत्तनम के एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल के तहत एनएडी में सेवा देनी होगी. चयनित उम्मीदवरों की भर्ती भारत में नेवल यूनिट्स/फॉर्मेशन में कहीं भी हो सकती है

You May Have Missed