×

10वीं पास के लिए रेलवे में शामिल होने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

TRAIN

10वीं पास के लिए रेलवे में शामिल होने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

इंडियन रेलवे अपरेंटिस के पदों पर नियुक्ति करने वाला है. रेलवे के विभिन्न पदों पर 2 हजार से ज्यादा सीटें रिक्त हैं. इन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दें, 10वी. पास अभ्यार्थी भी इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की अधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर विजिट करके 15 जनवरी 2023 यानी कल तक आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों के लिए हो रही है नियुक्ति
सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस के पदों लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. ये वैकेंसी मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर, सोलपुर कलस्टर के लिए निकाली गई है. यहां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टेलर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट समेत कई ट्रेड्स में कुल 2422 अपरेंटिस को भरा जाएगा.

ये योग्यताएं होनी चाहिए
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए. उम्मीदवार की आयु कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 साल तक ही होनी चाहिए.

क्या होगा आवेदन शुल्क
इस पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस कैटेगरी के लोगों को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं, एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी के लिए यह आवेदन निशुल्क है.

बताते चलें कि इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

You May Have Missed