एक्स आर्मी मैन के लिए झारखंड पुलिस में सरकारी नौकरी का मौका, जानें डिटेल्स
एक्स आर्मी मैन के लिए झारखंड पुलिस में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है. झारखंड पुलिस ने 13 विभिन्न पदों में नियुक्तियों का विज्ञापन जारी किया है। जारी विज्ञापन के अनुसार 771 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि यह नियुक्ति स्पेशल एक्जिलेरी पुलिस (SAP) के बटालियन 1 और 2 में होगी।
इन पदों पर होंगी नियुक्तियां
-सुबेदार मेजर : 07
-सुबेदार सामान्य : 08
-नायब सुबेदार सामान्य : 46
-नायब सुबेदार तकनीकी : 17
-सूबेदार (वितंतु) : 1
-नायब सूबेदार (वितंतु) : 26
-नायब सूबेदार (आशुलिपिक) : 2
-लिपिक : 2
-हवलदार सामान्य : 130
-हवलदार चालक : 7
-सिपाही सामान्य : 492
-सिपाही चालक : 24
-रसोइया : 9
चयनित उम्मीदवारों को विधि व्यवस्था संभालने, नक्सल विरोधी अभियान को गति देने, राज्य के जिलों की सुरक्षा करने, औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षित रखने, थाना ओपी और टीओपी में सशस्त्र बल उपलब्ध कराने के काम में लगाया जाएगा।
योग्यता
जारी विज्ञापन के अनुसार दोनों बटालियन के लिए भारतीय थल सेना, जल सेना, वायु सेना से भूतपूर्व सुबेदार, मेजर, नायब सुबेदार, हवलदार, चालक सिपाही, लिपिक और रसोईया को दो वर्षों के लिए अनुबंध के आधार पर काम पर रखा जाएगा। इन्हें विशेष पुलिस पदाधिकारी (SPO) का पावर मिलेगा।
वेतन
बता दें लिपिक, हवलदार सामान्य और चालक, सिपाही सामान्य व चालक को 20 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में पैसे का भुगतान एक मुश्त राशि के रूप में किया जाएगा। मानेदय में प्रतिवर्ष आठ प्रतिशत राशि स्वत: बढ़ेगी।
चयनित होने के बाद जवानों को एक साल में केवल 30 दिनों का अवकाश मिलेगा। टीए और डीए सरकारी ड्यूडी के दौरान नियमानुसार दिया जाएगा। ड्यूटी के दौरान अगर मृत्यु हो जाती है तो शहीद के आश्रित को वहीं लाभ दिया जाएगा जो झारखंड पुलिस के जवानों को दिया जाता है। योग्य आश्रित को आरक्षी या फोर्थग्रेड पद पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।
उम्रसीमा
चयन प्रक्रिया के दौरान भूतपूर्व सिपाही/हवलदार की उम्र 35-55 वर्ष के बीच होगी तथा पदाधिकारियों की उम्र 58 से 62 के बीच होगी। इससे कम आयु वाले एवं स्पेशल ट्रेनिंग लिए उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। नियुक्ति के दौरान उम्मीदवार को व्यक्तिगत रूप से अनुबंध पर हस्ताक्षर करने होंगे। अनुशासनहीनता और कर्तव्यहीनता, कदाचार या चारित्रिक दोष पाए जाने पर बिना किसी नोटिस के अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा।
मई में शुरू होगी चयन प्रक्रिया
झारखंड पुलिस के नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू 15, 16 और 17 मई को सुबह 10 बजे शुरू होगी। उम्मीदवारों को इसी दिन आवेदन पत्र और मूल प्रमाणपत्र लेकर आना होगा। इंटरव्यू और मेडिकल में योग्य पाए जाने पर योगदान के लिए नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। उम्मीदवारों को कहा गया है कि ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद उन्हें नियुक्ति के समय आवश्यक कपड़े, बिस्तर और कम से कम दो महीने के खाने का खर्च लेकर आना होगा।
मालूम हो कि सैप के दोनों बटालियन का कार्यकाल चार साल यानी 31.05.2027 के लिए किया गया है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए अगर झारखंड राज्य से भूतपूर्व सैनिक नहीं मिलते हैं तो दूसरे राज्य के भूतपूर्व सैनिकों की नियुक्ति की जाएगी।