रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ट्रेन में मिलेंगी ये सभी सुविधाएं, जानें…
भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है. अब रेल में यात्रा करना और भी आरामदायक होगा. अब आप खाते-पीते अपना सफर आराम से काट सकते हैं. दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक अब आपको ट्रेन में आला कार्टा आइटम मिलने फिर से मिलने वाले हैं यानी की यात्रा के दौरान समोसा, इडली, ब्रेड बटर, ढोकला पोहा से लेकर बर्गर आदि सब कुछ मिलेगा.
क्या है आला कार्टा आइटम
ट्रेन में ब्रेड पकौड़ा, पनीर पकौड़ा आदि तमाम तरह के व्यंजन पेंट्री कार में ही तैयार किये जाते हैं. रेलवे की तरफ से इसे आला कार्टा (a-la-carte) आइटम कहा जाता है. बता दें कि कोरोना काल से पहले ये सभी खाने के आइटम ट्रेन में मिलते थे लेकिन कोरोना काल में इसे बंद कर दिया गया था. अब रेलवे बोर्ड की तरफ से फिर से आला कार्टा आइटम को परमिशन दे दी गई है .
रेट लिस्ट
रेलवे बोर्ड से परमिशन मिलने के बाद आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से आला कार्टा आइटम का मेन्यू और रेट लिस्ट जारी की गई है.
चपाती–10 रुपये, कचौड़ी–10 रुपये, थट्टे इडली–20 रुपये, 2 पीस इडली, चटनी/साम्भर के साथ–20 रुपये, ब्रेड बटर/बटर टोस्ट (2 स्लाइस)–20 रुपये, आलू बोंडा/सुखियान/कोझुकट्टा (2 पीस)–20 रुपये, समोसा (2 पीस)–20 रुपये, मेंडु वड़ा (2 पीस)–20 रुपये, गर्म/ठंडा दूध–20 रुपये
मसाला/दाल वडा (2 पीस)–30 रुपये, रवा/गेंहू/ओट्स/सेमिया उपमा–30 रुपये, अनियन/रवा उत्तपम–30 रुपये, दही वडा (2 पीस)–30 रुपये, ब्रेड पकौड़ा–30 रुपये, प्याज/आलू/बैगन/भाजी–30 रुपये, ढोकला–30 रुपये, पोहा–30 रुपये, टमाटर/वेज/चिकन सूप–30 रुपये, गट्टा सब्जी–30 रुपये, मसाला डोसा–30 रुपये दही-चावल–50 रुपये, पनीर पकौड़ा (2 पीस)–50 रुपये, वेज बर्गर–50 रुपये, राजमा/छोले चावल–50 रुपये, चीज सैंडविच (2 पीस)–50 रुपये, वेज नूडल्स–50 रुपये, पाव भाजी (2 पाव)–50 रुपये.