झारखंड के कई हिस्सों में हीट वेव अलर्ट जारी, राज्य में गर्मी से टूटेगा सात सालों का रिकार्ड!
झारखंड में मौसम पल- पल करवट ले रहा है. राज्य में होली के बाद बारिश का सिलसिला जारी था. राज्यवासी ठंड और पानी से बेहाल थे और अब अप्रैल का महिना शुरु होते ही गर्मी जबरदस्त कहर बरपा रही है. बता दें मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अप्रैल में ही राज्य गर्मी से झुलसेगा. झारखंड का तापमान 40 के पार पहुंच सकता है.
टूटेगा सात सालों का रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों में रांची का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जिससे राज्य में गर्मी का पिछले 7 सालों का रिकॉर्ड टूट सकता है.
राज्य के इन जिलों में हीट वेव अलर्ट जारी
बता दें कि झारखंड में गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने हीट वेव अलर्ट जारी कर दिया है. राजधानी रांची, गिरिडीह और उत्तर पश्चिम में हिट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. अब राजधानी में पड़ती गर्मी को देख हम कह लकते हैं कि कभी हिल स्टेशन कहा जाने वाला रांची अब हीट स्टेशन में तब्दील होते जा रहा है.