झारखंड में ये साइबर ठग लड़की बनकर लोगों को लगा रहे थे चूना, पुलिस ने किया गि रफ्तार
झारखंड में साइबर ठगों की हिम्मत बढ़ती ही जा रही है. जैसे-जैसे जमाना अपग्रेड हो रहा है वैसे ही ठग भी अपग्रेड हो रहे हैं और ठगी के लिए नए- नए तरीके आजमा रहे हैं. मामला तो अब यहां तक पहुंच गया है कि अब लड़के, लड़कियों की आवाज निकाल कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं और उनके बैंक अकाउंट खंगाल दे रहे हैं. झारखंड पुलिस ने इनकी पड़ताल की और अब ये ठग पुलिस की गिरफ्त में हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ऐसे वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में से दो आरोपी रिटायर्ड पुलिस कर्मी के बेटे है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बेवकूफ बना रहे थे. फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर, फर्जी बैंक मेसेज भेजकर और पॉर्नोग्राफी वाले वेबसाइट के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाना इनका काम था. पुलिस ने बताया कि फेसबुक पर इनके दो फर्जी अकाउंट थे. राखी फ्रेंडशिप और सपना फ्रेंडशिप के नाम से दो फेसबुक अकाउंट के माध्यम से लोगों को डेटिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाता था और फिर उनसे पैसे ठग लिए जाते थे. पुलिस ने यह भी बताया कि ये अपराधी लोगों को बैंक अकाउंट से संबंधित फेक मैसेज भी भेजते थे. मैसेज में “Dear user your HDFC account will suspended today.please click here http://sur.li/gdiigRegards”इस लिंक के क्लिक करने पर बैंक के इंटरनेट बैंकिंग का फेक एप्लीकेशन फोन में इंस्टॉल हो जाता था. जिसके माध्यम से ठग यूजर का सभी डाटा आसानी से निकाल लेते थे.
पुलिस ने 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार
रांची में शनिवार को साइबर सेल के डीजी अनुराज गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर इन साइबर अपराधियों के गिरफ्तारी की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके नाम हैं मोहन साव, गोपाल सिंह, अमर प्रताप सिंह, सपन कुमार सिंह. सभी आरोपी झारखंड के ही हैं बताते चलें कि आरोपी मोहन साव को गिरीडीह से गिरफ्तार किया गया. वहीं, अन्य तीन आरोपियों को रांची से पकड़ा गया है.
पुलिस ने बताया कि इन चारों साइबर अपराधियों के पास से 11 मोबाइल, 25 सिम कार्ड, 14 चेक बुक और पासबुक, 19 एटीएम सहित 21 हजार 550 रुपये बरामद किया गया है.