×

झारखंड के बीजेपी नेताओं से धुर्वा थाना में हुई पूछताछ, दीपक प्रकाश बोले-‘दम है तो गिरफ्तार कर दिखाएं’

jbjp

झारखंड के बीजेपी नेताओं से धुर्वा थाना में हुई पूछताछ, दीपक प्रकाश बोले-‘दम है तो गिरफ्तार कर दिखाएं’

बीते 11 अप्रैल को झारखंड में भाजपा का सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं के खिलाफ पुलिस ने नोटिस जारी किया था.इसी क्रम में आज 22 अप्रैल को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश रांची स्थित धुर्वा थाने पहुंचे। दीपक प्रकाश के साथ विधायक सीपी सिंह और नवीन जायसवाल समेत कई नेता-कार्यकर्ता भी  थाना पहुंचे थे।

थाना प्रभारी ने की पूछताछ

नवभारत टाइम्स के अनुसार धुर्वा थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने सभी कार्यकर्ताओं से पूछताछ की। पूछताछ के बाद बाहर निकलने पर दीपक प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि -बीजेपी ने 11 अप्रैल को शांतिपूर्ण तरीके से सचिवालय घेराव किया था। लेकिन हेमंत सरकार के इशारे पर शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने के लिए कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया। बाद में बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। उन्होंने कहा कि बीजेपी कानून का सम्मान करती है, इसलिए उनकी ओर से पूछताछ में सहयोग किया गया।

दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार एक नहीं सैकड़ों मुकदमे दर्ज कर लें, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता टूटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे तो गिरफ्तारी देने थाना पहुंचे थे, अगर सरकार में दम है, तो उन्हें गिरफ्तार कर दिखाएं।

You May Have Missed