×

Netflix यूजर्स हो जाइए सावधान! नहीं तो उड़ जाऐंगे अकाउंट से सारे पैसे

netflix

Netflix यूजर्स हो जाइए सावधान! नहीं तो उड़ जाऐंगे अकाउंट से सारे पैसे

अगर आप भी अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या फिर टीवी में Netflix चलाते  हैं तो आपको सावधान रहने की जरुरत है. नहीं तो थोड़ी सी लापरवाही आपके जीवन भर की कमाई को उड़ा सकती है. हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें बताया गया है कि Netflix के उपयोग करने से आपकी वित्तीय स्थिति खतरे में हो सकती है. हैकर्स  डेटा चोरी करने के लिए Netflix का सहारा ले रहे हैं.

ऐसे हो रहा Scam

zee news की रिपोर्ट के अनुसार Netflix सीधे तौर पर इस डेटा चोरी के लिए जिम्मेदार नहीं है. कुछ हैकर्स नेटफ्लिक्स के नाम से एक फर्जी मेल भेजकर नेटफ्लिक्स अकाउंट सस्पेंड होने की सूचना देते हैं. इस मेल में एक लिंक होता है जिस पर क्लिक करने के बाद यूजर्स के डेटा हैक होता है. इस तरह से, यूजर्स को धोखे से अपनी जानकारी शेयर करने के लिए मजबूर किया जाता है. इसलिए, यूजर्स को सावधान रहना चाहिए और उन्हें नेटफ्लिक्स के असली वेबसाइट पर ही लॉगिन करना चाहिए.

रिपोर्ट में पता चला है कि क्रिमिनल ऑर्गेनाइजेशन्स फिशिंग का इस्तेमाल अकाउंट इंफॉर्मेशन चोरी के लिए करते हैं. इसके बाद वे उन यूजर्स को धोखा देते हैं. ऐसे में यूजर्स को हमेशा सतर्क व सजग रहने की जरुरत है. इसके साथ ही यूजर्स को अपना पासवर्ड भी स्ट्रांग रखना चाहिए ताकि हैकर्स आसानी से अपका अकाउंट हैक ना कर पाएं.

You May Have Missed