×

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 200 के पार, 24 घंटों में 49 नये संक्रमित मिले

corona

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 200 के पार, 24 घंटों में 49 नये संक्रमित मिले

झारखंड में बढ़ती गर्मी के साथ कोरोना की रफ्तार भी बढ़ती जा ही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 49 नये मामले सामने आये हैं। राजधानी रांची में सबसे ज्यादा संक्रमण के 10 नये मामले सामने आये।

बढ़ाया जा रहा है टेस्टिंग का दायर

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में टेस्टिंग की संख्या बढ़ी है यही वजह है कि राज्य में संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर सामने आ रही है। हम हर दिन अपनी टेस्टिंग का दायरा बढ़ा रहे हैं।

झारखंड में संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी जरूरी दर्ज की जा रही है लेकिन अब तक पिछले कुछ दिनों से आ रही रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। दूसरी तरफ रिम्स प्रबंधन कोरोना संक्रमण के इस खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सबसे अधिक राजधानी रांची में पॉजिटिव केस

झारखंड के कई जिलों में संक्रमण का दायरा फैल रहा है। राजधानी रांची में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा 81 है. रांची के बाद संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पूर्वी सिंहभूम में हैं जहां 57 संक्रमित मरीज हैं।

You May Have Missed