होली की छुट्टी के लिए पुलिस इंस्पेक्टर ने लिखी अनोखी एप्लिकेशन, पत्र हुआ वायरल
होली के त्योहार में बस कुछ दिन ही बाकी है. पर्व त्योहार को लेकर सभी उत्साहित होते हैं लेकिन पुलिस वालों के लिए त्योहार में जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं. पर्व त्योहारों में इनकी छुट्टियां भी कैंसिल कर दी जाती है. इसी बात से परेशान यूपी के एक पुलिसवाले की पत्नी उनसे नाराज हो गई. पुलिसवाले ने होली की छुट्टी के लिए एक आवेदन पत्र लिखा जिसमें अपनी सारी व्यथा लिख दी. इंटरनेट पर यह पत्र काफी वायरल हो रहा है.
क्या था पत्र में
उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में बीते बुधवार को पुलिस की रिट एवं विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी व निरीक्षक अशोक कुमार ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि…
‘शादी के 22 वर्ष में प्रार्थी की पत्नी होली के अवसर पर अपने मायके नहीं जा सकी है, इस कारण वह प्रार्थी से बेहद नाराज चल रही है। और वह होली के अवसर पर अपने मायके जाने एवं प्रार्थी को साथ ले चलने की जिद कर रही है। इस कारण प्रार्थी को अवकाश की महती आवश्यकता है। श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि प्रार्थी की समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए प्रार्थी को 04 मार्च से 10 दिन का अवकाश देने की कृपा करें।’
पुलिस अधीक्षक ने पांच दिन का अवकाश किया स्वीकृत
बता दें कि गुरुवार को जब यह प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के समक्ष पहुंचा तो वह पत्र पढ़कर मुस्कुराए। बाद में उन्होंने पांच दिन का अवकाश स्वीकृत कर दिया। उसके बाद यह पत्र इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। विभागी कर्मचारी व अधिकारी भी कह रहे हैं कि छुट्टी लेने का यह नायाब तरीका है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि समस्या को देखते हुए पांच दिन का अवकाश स्वीकृत कर दिया गया है।